Bihar STET Apply Online 2025 : बिहार STET ऑनलाइन अप्लाई , आवश्यक दस्तावेज

Bihar STET Apply Online 2025 : नमस्कार साथियों , जैसा की आप सभी जानते है की बिहार राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा एक अधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी। जिसमें बिहार शिक्षक भर्ती ( TRE 4 ) तथा बिहार STET परीक्षा (पात्रता परीक्षा) के आवेदन की तारीखों की घोषणा की है। ये महत्वपूर्ण जानकारी बिहार शिक्षा विभाग तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सार्वजानिक की गयी। इस घोसना के अनुसार इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 सितम्बर 2025 से शुरू हो जाएगी तथा 25 सितम्बर 2025 तक अंतिम तिथि रखी गयी है।

हम अपने इस लेख के माध्यम से सभी इक्षुक अभियार्थी के समक्ष Bihar STET Apply Online 2025 के ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी हर उस छोटी से छोटी बातों को समझाने का प्रयास करेंगे। जैसे की आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, आयु सीमा, योग्यता आदि प्रकार के अनेको जानकारियाँ साँझा करेंगे।

Read Also :

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Apply Online

BPSC AEDO Vacancy 2025 : Online Apply

BSSC CGL 4 Vacancy 2025 Online Apply

जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र Online Apply : RTPS Online Apply

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Online Apply

Bihar Graduation Scholarhip 50000 Online Apply 2025

Bihar STET Apply Online 2025 :

Application Fee
• UR/OBC/EWS :
पेपर 1 – ₹ 960
पेपर 1 + 2 – ₹ 1,140
• SC/ST/PwD :
पेपर 1 – ₹ 760
पेपर 1 + 2 – ₹ 1,140
Important Date
• Online Start Date : 11 September 2025
• Online Last Date : 16 September 2025
• Payment Last Date : 16 September 2025
• Admit Date : Soon
• Exam Date : Soon
• Result Date : Soon

Age Limit : As on 01-08-2025

वर्गआयु सीमा
UR Male (पुरुष)37 वर्ष या कम
For Female (महिला)40 वर्ष या कम
OBC / EWS40 वर्ष या कम
SC / ST42 वर्ष या कम
PwD (दिव्यांग उम्मीदवार)47 वर्ष या कम

Bihar STET 2025 : Documents

Bihar STET Apply Online 2025 : बिहार STET 2025 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है –

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं का अंकपत्र / प्रमाण पत्र
  • बारहवीं का अंक पत्र / प्रमाण पत्र
  • स्नातक का अंक पत्र / प्रमाण पत्र
  • B.Ed अंक पत्र / प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर (चालू)
  • ईमेल आई० डी० आदि ।

Vacancy Details : Overall

Bihar STET 2025 Online Apply : Exam Pattern
 Exam Mode : Online
 Exam Type : CBT Mode
 Total Queation : 150
 Total Marks : 150
 Each Question Carry : 1 Mark
 Time : 150 Minute
 Negative Marks : No

Bihar STET 2025 Qualification Marks : Category Wise

CategoryRequired Marks (Percent)
Qualification Marks UR50 %
Qualification Marks For Female40 %
Qualification Marks BC45.5 %
Qualification Marks EBC42.5 %
Qualification Marks SC / ST40 %
Qualification Marks PwD40 %

Important Links

Apply OnlineLink Active Soon
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join our Watsapp ChannelClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

निष्कर्ष :

Bihar STET Apply Online 2025 : बिहार STET परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है वैसा अभियार्थी जो बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते है या बिहार में सरकारी शिक्षक बनना चाहते है। उसके लिए Bihar STET Apply Online 2025 एक शानदार मौका है। इस पात्रता परीक्षा को पास करके अभियार्थी बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की एक सिदी को पार कर लेंगे। हम अपने इस लेख के माध्यम से सभी इक्षुक अभियार्थी को इसका आवेदन से जुड़ी सभी छोटी से छोटी जानकारी को आप सभी के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा जिससे आपको आवेदन करने में आसानी हो।। धन्यवाद ।।

Leave a Reply